पर्यटन के प्रति जागरूकता की प्रतियोगिता 23 जुलाई को

- Advertisement -

झाबुआ। कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार मप्र पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा पर्यटन के प्रति जागरूकता के लिए 23 जुलाई को शासकीय बुनियादी हाईस्कूल झाबुआ में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर ने बताया कि प्रत्येक हाईस्कूल से तीन छात्रों (9वीं से 1 विद्यार्थी एवं 10वीं से 2 विद्यार्थी) को चयनित किया जाएगा। 18 जुलाई तक सभी प्राचार्य चयनित छात्रों की टीम के नाम बुनियादी हाइस्कूल में अनिवार्य रूप से भेजे। प्रतियोगिता 23 जुलाई को दो चरणों में होगी। प्रथम चरण 9 बजे से 11 बजे के मध्य लिखित परीक्षा तत्पश्चात चयनित छह टीमों के लिए क्विज प्रतियोगिता होगी। प्रश्न, कला संवर्धन, साहित्यिक, पर्यावरण एवं आध्यात्मिकता से जुड़े रहेंगे। अंतिम राउंड में तीन टीमों का चयन होगा। चयनित टीमों को पर्यटन विभाग की तरफ से पुरूस्कार के रूप में 1 दिन/2 रात्रि ठहरने का कूपन इनाम स्वरूप दिया जाएगा।