कलेक्टर का फरमान, सालभर शिक्षा गुणवत्ता पर दे ध्यान व सीईओ का मध्याह्न भोजन रिकॉर्ड करे जब्त

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज शिक्षा विभाग द्वारा आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिये कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने निर्देश दिए की शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों के प्रस्तावित दौरा डायरी एवं भ्रमण के बाद भमण प्रतिवेदन एसी ट्राइबल, डीईओ एवं डीपीसी प्रस्तुत करे। बैठक में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी सीईओ जनपद का मध्यान्ह भोजन का रिकार्ड जब्त करें मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम काी राशि अब स्वयं सहायता समूह के माध्यम से नहीं डाला जाय समूह द्वारा रसोइयन के खातों में मानदेय का भुगतान नहीं करने की शिकायत प्राप्त हुई है। आगे से मध्यान्ह भोजन का पैसा एसएमसी के खातों में डाला जाए। साक्षर भारत अभियान अंतर्गत जिले की स्थिति अच्छी होने पर बैठक में सराहना की एवं आगे अधिक से अधिक निरक्षरों को जन अभियान परिषद के प्रेरकों के माध्यम में शिक्षित करवाकर परीक्षा में शामिल करवाने के निर्देश जिला समन्वयक साक्षर भारत सिसौदिया को दिए। एसी ट्राईबल, डीईओ एवं डीपीसी भी एक माह में 20 संस्थाओं का निरीक्षण कर शिक्षा गुणवत्ता सुधार की मानीटरिंग करेंगे। हर सप्ताह हर संस्था में बच्चों का एक पीरियड गार्डनिंग का होगा। सभी उत्कृष्ट विधालयों के प्राचार्य बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार अभी से प्रारंभ करवा दे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कापसे, एसी ट्रायबल शंकुतला डामोर, डीईओ सोलंकी, परियोजना समन्वयक ओझा, डीपीसी प्रजापति सहित संबंधित स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।