पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, तो पत्नी की भतीजी को फालिया लहराकर धमकाया, मामला दर्ज

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर ब्यूरो चीफ

अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश पिता रामदास निवासी मोराजी के खिलाफ एक वीडियो वायरल होने के बाद आयपीसी की धारा 294, 323, 341 तथा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ वाट्सएप ग्रुपों पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक एक बालिका की चोटी पकड़कर धारदार हथियार से उसे धमका रहा है। यह वीडियो पड़ताल करने पर बिलझरी तिराहे का निकला तथा 20 जनवरी की दोपहर 1 बजे की घटना होने की पुष्टि हुई जिसमें यह तथ्य सामने आया कि मामले में पीडि़त दिखाई दे रही नाबालिग वावी गांव की रहने वाली है तथा वह सिलोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा है। वह स्कूल से लौट रही थी इस दौरान बिलझरी चौराहे पर उसे उसका सगा फुफा मुकेश पिता रामदास मिल गया, और उसने रास्ता रोककर बाल पकड़कर धारदार हथियार लहराते हुए न सिर्फ गालियां दी बल्कि धमकाया भी और रास्ता रोककर मारपीट की। नाबालिग बालिका से आरोपी मुकेश इसलिए मारपीट कर रहा था क्योंकि आरोपी की पत्नी उससे रुठकर मायके चली गई थी, तथा लौटकर वापस नहीं आ रही थी। आरोपी को घटना दिनांक को पत्नी की भतीजी दिखाई दे गई तो उसने पत्नी न आने का गुस्सा पत्नी की भतीजी पर निकालते हुए उसे धमकाया। मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी युवक की तलाश पुलिस कर रही है।
)