संघवी की पदवी से अलंकृत हुआ छाजेड़ परिवार

- Advertisement -


पारा
अयोध्यापुरम से सिद्धाचल महातीर्थ छ:रिपालक संघ के आयोजक प्रकाशचंद्रजी केश्रीमलजी छाजेड को संघवी की पदवी की उपमा से अलंकृत किया। शंत्रुजय महातीर्थ का छ:रि पालक संघ पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरेश्वर जी महाराज साहेब की प्रेरणा एवं वर्तमान गच्धिपति नित्यसेन सूरीजी महाराज साहब की निश्रा में छाजेड परिवार पारा द्वारा 15 जनवरी से 19 जनवरी तक भव्यातीभव्य रूप से निकाला गया। संघ मै प्रतिदिन अलग अलग आयोजन हुऐ पहले दिन अलसुबह संघ के परायण के अवसर पर श्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वागजी भाई वोहरा अतिथि के रुप में पधारे
प्रतिदिन सुबह भक्तंभर का पाठ नित्य धार्मिक क्रिया से संघ अगले पड़ाव के लिए प्रयाण कर जिन मन्दिरो के दर्शन वन्दन
भव्यातिभव्य वरघोडा से प्रवेश के पश्चात आराधक स्नात्रपूजन केशर पूजन,एकासना,दोपहर में गुरुभगवन्तो के प्रवचन श्रवण करते हुऐ
शाम को सम्पूर्ण यात्री संघपति परिवार कुमारपाल राजा बनकर मन्दिरजी मे आरती करते। शाम को देवसिय प्रतिक्रमण के पश्चात रात्रि में कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां ने यात्रीयो का अपनी और आकर्षित किया।अंतिम पड़ाव अढ़द्वीप में गिरी वधामणा का शानदार आयोजन विनीत गेमावत मिलन शाह द्वारा हुआ । गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वर जी म सा आदि ठाणा की निश्रा मे गाजे बाजे के साथ संघपति, मुमुक्षुओ के साथ पालीताना प्रवेश हुआ । जहाँ शेठ आणंदजी कल्याणजी पेढ़ी की मुख्य गादी पर संघपति को विराजमान कर संघपति पत्र देकर बहुमान किया । उसके पश्चात संघ तलेटी के दर्शन वन्दन हेतु पहुँचा ओर चैत्यवन्दन किया।
दोपहर मे बहुमान कार्यक्रम यतिन्द्र भवन मे संपन्न हुआ
श्रीसंघ परिषद परिवार पारा के साथ यतीन्द्र भवन के ट्रस्टीगण यात्रियों,अनेक संघो, संस्थाओ, मित्र मंडल द्वारा संघपति प्रकाशचंद्रजी केश्रीमलजी छाजेड का भव्यता से स्वागत अभिवादन किया फिर माल की आठ बोलीया लगाई गई कार्यक्रम का संचालन प्रकाश तलेसरा पारा ने किया सायंकाल संघ तलेटी पर बेन्डबाजे से दर्शन वन्दन करने पहुँचा जहॉ पर एतिहासिक साज सजा की गई जो प्रत्येक तीर्थ यात्री के लिये आकर्षण का बिन्दु रहा। रात्रि को सगींतकार राजु विजयवर्गी व मन मधुकर म्युजिक ग्रुप द्वारा भक्ति का शानदार आयोजन किया। साथ ही मुमुक्षु कल्पकुमार दोसी अहमदाबाद व मुमुक्षु निर्मला बेन कुक्षी की 19 जनवरी सुबह दीक्षा हुई सुबह 7 बजे दादा के दरबार मे दर्शन वन्दन करने संघ रवाना हुआ । गछाधिपति की निश्रा में सुबह10 बजे संघमाला का कार्यक्रम दादा के दरबार मे हुआ। उसके पश्चात गिरिराज पर विराजमान मूलनायक आदिश्वर भगवान की ध्वजारोहण का लाभ संघपति परिवार ने किया
भारत भर से पधारे श्रीसंघ एवं परिषद् के परम गुरुभक्तो ने नूतन संघपति प्रकाशचन्द्रजी केश्रीमलजी छाजेड व परिवार को बधाईया दी
संघपति की ओर से सभी यात्रियों का बहुमान करके उन्हें संघ के निमित्ते गिफ्ट भेट की गईओर सभी तीर्थयात्रियों,कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया।
संघ मे आकर्षण के केंद्र
4 घोड़े ,4ऊँट, हाथी, 4 रथ, 4 बग्गी, भटिंडा का बैंड, भावनगर का बैंड, ताशा पार्टी, शहनाई, भारत भर के प्रसिद्ध संगीतकार, हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा, रंगोली एवं अपने साक-सज्जा यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती थी। 19 जनवरी शाम को पालीताना से संघ प्रस्थान करके 20 जनवरी को सुबह पारा पहुँचा संघपति परिवार की महिलाओं ने गिरिराज की उत्तरी हुई ध्वजा को सिर पर रखकर ढोल ढमाकों से मन्दिर में पहुंचा।