अवैध उत्खनन कर रेत परिवहन कर रहा ट्रैक्टर कस्बे में पलटा

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसकी असल वजह है कि यहां रेत, गिट्टी का अवैध उत्खनन जोरों पर है और इस उत्खनन कर वाहन अवैध रूप से परिवहन करते हैं। अवैध रूप उत्खनन सामग्री भरी होने से चालक इसे रफ्तार के साथ निकलते हैं और दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। आज सुबह भी अवैध रूप से रेत भरकर नानपुर से जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई, जिसमें रेत पर खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर फैल गई और वाहनों व राहगीरों को यहां से निकलने में काफी परेशानियां हुई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन वाहनों में अवैध रूप से रेत भरकर ट्रैक्टर, डंपर, ट्रक निकल रहे हैं इस ओर जिला के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर पुलिस रात व सुबह इन वाहनों से अवैध वसूली करते है व इन वाहनों को थाने की जगह ठिकानों तक पहुंचाने का काम करते है। अब नवागत थाना प्रभारी मोहन डावर ऐसे जवानों पर करवाई करेंगे या ऐसे ही चलने देंगे जैसे पहले से चला आ रहा है। ऐसे होने से सरकार भी बदनाम होती है व चौराहो पर प्रसाशन के लिए खिली उड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि नानपुर में सभी तरह के माफिया सक्रिय है व अभी तक कार्रवाई नही होने से इनके हौसले बुलंद है।