नागालैंड के राज्यपाल का नगर में किया भव्य स्वागत : नप अध्यक्ष बंटी डामोर घर पहुंचकर नागालैंड के राज्यपाल ने किया भोजन, जानी अंचल की संस्कृति

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
महर्षि दयानंद सेवाश्रम के स्वर्ण जयंती पर आयोजित विराट वैदिक सम्मेलन में शरीक होने के लिए एक दिन पूर्व नागालैंड के राज्यपाल पंहुचे। क्षेत्र को जानने की लालायित व उत्सुकता के चलते नागालैंड के राज्यपाल महामहिम का आगमन भी वैदिक सम्मेलन के शुुभारंभ पर हुआ, जिनके स्वागत के लिए हेलीपेड पर कलेक्टर प्रबल सीपाहा, एसपी महेशचदं जैन, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, आर्य समाज के वरिष्ठ ओम प्रकाश भट्ट, संस्था अध्यक्ष विश्वास सोनी, संचालक दयानंद सागर, कोषाध्यक्ष गुलाबसिंह आर्य, अरविन्द रुनवाल, अमित शाहजी, शांतिलाल सोलंकी, राजू धानक समेत बडी संख्या में संस्था के सदस्य पंहुचे। झाबुआ जिले के रीति-रिवाज व जनजातीय जनों से मिलने व समझने की लालायिकता के चलते उन्होने कार्यक्रम में शामल होने की बजाय स्थानीय शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय, कॉलेज व ग्रामीण अंचल में पहुंचकर किया। भोजन के लिये भी वीआईपी व्यवस्था को नकारते हए किसी जनजातीय परिवार के साथ भोजन करने की इच्छा जाहिर की व नप अध्यक्ष बंटी डामोर के ग्राम खजूरी निवास पर पहुंच स्थानीय भोजन किया। राज्यपाल ने अंचल के कई जनजातीय परिवारों से मुलाकात कर उन्हें समझने का प्रयास किय। कल वे वैदिक सम्मेलन में शामिल होंगे।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।