देर रात तक हुआ गणेश विसर्जन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
thandla 2 thandla 3 गणेश विसर्जन की धूम देर रात तक चलती रही । नगर की प्रतिमाए विसर्जन हेतु शाम से ही निकलना शुरु हो गई । डीजे एवं गाजे बाजे के साथ श्री गणेश की विदाई की गई। गणेश विसर्जन हेतु निकली प्रतिमाओ के साथ आकर्षक झांकियां भी निकाली गई । जिसमे आगे गणेश जी क प्रतिमा व पिछे झांकियां बनाई गई। उसमे श्री रामदेव बाबा वागडिया फलिया गणेश समिति द्वारा झांकी के रुप मे पेटलावद मे हुए दर्द नाक हादसे मे मृत लोगों श्रद्धांजलि स्वरुप घटना स्थल के चित्र एवं दीपक लगाकर प्रस्तुत किया गया जो कि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। रात्री मे नोगांवा नदी पर नियत स्थल पर महाआरती कर गणेश का विसर्जन किया गया।