तीन दिवसीय “पंचकुंडीय शांति अनुष्ठान महायज्ञ” शुरु

- Advertisement -

“झाबुआ live पेटलावद”

IMG-20151010-WA0022पेटलावद नगर में दिनांक 12 सितम्बर 2015 को हुए हादसे में मृत आत्माओ की शांति के लिए व नगर में शांति व सदभाव के लिए “नगर शांति समिति” के तत्वाधान में घटना स्थल के समीप तीन दिवसीय “पंचकुंडीय शांति अनुष्ठान महायज्ञ” का आयोजन राजस्थान के प्रकांड विद्वान महंत आचार्य श्री श्री हरि शुक्ल के मुखारविंद से वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा किया जा रहा है,जिसमे प्रथम दिन आज शनिवार को पांच जोड़ो के द्वारा लगातार श्रीमद् भगवत गीता के वैद मंत्रो से यज्ञ में आहुतिया डाली जा रही है।
वही कल शुक्रवार शाम को समिति के सदस्यो के द्वारा नगर के सभी मंदिरो पर जाकर देवताओ को महायज्ञ में पधारने के लिए पीले चावल व श्रीफल भेट रखकर आमन्त्रित किया एवं मुख्यमार्गो से रैली निकालकर नगरवासियो को यज्ञ में शामिल होकर धर्म लाभ लेने के लिए निवेदन यात्रा निकली गई।इसी क्रम में आज शनिवार शाम को सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है।