डीपीएस में हादसे के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन, स्कूल बसों को दुरुस्त करने के लिए दिए निर्देश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आज़ाद नगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट

डीपीएस स्कूल बस के हादसे के बाद नगर प्रशासन स्कूल बसों के लेकर सक्रिय हो गया है। एसडीएम राजेश मेहता ने 17 बिंदुओं पर सभी स्कूल प्रबन्धन को अपनी बसों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि यदि स्कूल बसों में छात्रों की सुरक्षा के मानक से 17 बिंदुओं का पालन नही किया गया तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम मेहता ने बताया कि जो 17 बिंदुओं पर बसों को दुरस्त करने को कहा गया है। वह इस प्रकार है स्कूल बस पीले रंग की हो, बस पर स्कूल बस लिखा हो, बस में फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशामक यन्त्र अनिवार्य रूप से होना चाहिये। बस में स्पीड गवर्नर लगा हो, बस में सीसीटीवी कैमरा व जीपीआरएस सिस्टम लगा हो ,बसों की खिड़की पर जाली हो, 28 सीटर बस में दो दरवाजे हो  आदि के साथ कुल 17 बिंदुओं पर स्कूल बसे दुरुस्त होनी चाहिए। एसडीएम मेहता ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को पत्र के माध्यम से उक्त बिंदु अवगत करवा दिए गए है।तय समय पर बसों की जांच होगी यदि कोई स्कूल बस 17 बिंदु के मानक के हिसाब से नही निकलती है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी