झाबुआ की परिवर्तन रैली में राहुल गांधी का शिवराज पर बढ़ा हमला, पनामा पेपर में शिवराज के बेटे के नाम का उल्लेख किया हमला

- Advertisement -

सीबी सिंह@ झाबुआ
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के झाबुआ में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर बड़ा हमला किया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पनामा पेपर्स में नाम आने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि पाकिस्तान जैसे देश में प्रधानमंत्री को पनामा पेपर में नाम आने पर जेल में डाल दिया गया था। राहुल गांधी ने इस सभा में पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चौकीदार अब जादूगर हो गया है। उन्होंने कहा कि जब नोटबंदी कर देश के गरीब आदमियों को लाइन में लगवाया गया तब एक भी सूट-बुट वाला या अमीर आदमी लाइन में नहीं लगा। लेकिन जो आम आदमी लाइन में लगा था उसका पैसा निकालकर जादू बताते हुए चौकीदार ने निरव मोदी, विजय माल्या, अनिल अम्बानी जैसी को वह पैसा दे दिया। राहुल गांधी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि बीते साढ़े चार साल में आपको मोदीजी की कोई फोटो गरीब मजदूर, किसान, के साथ देखने को नहीं मिली होगी जो कि वे इन लोगों के लिए नहीं बल्कि सूट-बूट वालों के लिए सोचते हैं। राहुल गांधी ने आरएसएस पर भी सभा स्थल की समीप की पहाड़ी पर लगे तिरंगे झंडे के जरिये हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारा झंडा एक ही है वह है तिरंगा जिस पर बिरसा मुंडा जैसे शहीदों ने जिसके लिए अपना खून बहाया है। राहुल ने आरएसएस पर तंज करते हुए कहा कि उनका तो दूसरा झंडा भी तैयार है। राहुल के पूर्व सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराजसिंह चौहान सिर्फ वही जाते हैं जहां पर चुनाव आते हैं और वे कभी न पूरी होने वाली घोषणाएं कर जाते हैं। सिंधिया ने आरोप लगाया कि 15 साल पहले जिन भाजपाइयों की हैसियत टू व्हीलर की नहीं थी, अब वे चार-चार फोर व्हीलर में घूम रहे हैं। सिंधिया ने उपस्थित समुदाय से आव्हान किया कि वे 28 नवंबर को मतदान कर भाजपा को उसकी हैसियत बताए, कांग्रेस को सत्ता में लाए। वही प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मप्र में शिराजसिंह सरकार से हर वर्ग परेशान है, किसान, मजदूर, बेरोजगार हर कोई त्रस्त हो चुका हैं। इसलिए अब वक्त आ गया है कि भाजपा को बेदखल कर कांग्रेस को मौका दिया जाए ताकि मप्र फिर से सभी को साथ लेकर तरक्की की राह पर आगे बढ़ सके। राहुल गांधी की इस सभा में मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बावरिया, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, सांसद कांतिलाल भूरिया मौजूद थे।इस अवसर पर डॉ. विक्रांत भूरिया, कलावती भूरिया, जेवियर मेड़ा, प्रकाश रांका, गुुरु अरोरा, महेश पटेल, सेना पटेल, कलसिंह भूरिया आदि मौजूद थे।