जोबट बंद की घोषणा के बाद ” बैकफुट ” पर प्रशाशन

- Advertisement -

अलीराजपुर Live के लिए जोबट से ” पारससिंह भदोरिया ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट

अलीराजपुर जिले के जोबट मे कल शाम प्रशाशन की शांति भंग ना करने की कवायद मे 17 लोगों को 107/16 के नोटिस दिये जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया था जिसके बाद हिंदू जागरण मंच ने जोबट बंद का आव्हान किया था यह आव्हान देर रात की शुक्रवार किया गया था लेकिन देर रात को ही प्रशाशन बैकफुट पर आ गया ओर एक तरह से नोटिस जारी करने की गलती स्वीकार कर ली । सुत्र बताते है कि खुद प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग; विधायक माधोसिंह डावर ओर कलेक्टर अलीराजपुर गणेश शंकर मिश्रा ने मामले मे हस्तक्षेप किया जिसके बाद यह बंद शनिवार को ना करने का फैसला लिया गया लेकिन बंद वापिस ना करने का आव्हान नहीं लिया जा सका नतीजा आज शनिवार सुबह से 70 फीसदी दुकानें जोबट मे बंद है जबकि बंद वापिस लिया जा चुका है । गोरतलब है कि कल बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित एक पक्ष के 17 लोगों को शांति बनाने का वादा करने के नोटिस जारी किये गये थे ओर उसके बाद उन्हीं को शांति समिती की बैठक मे जोबट मे बुलवा लिया गया था ।