जीरो नहीं लगाया तो अटका शिक्षकों का अप्रैल माह से वेतन, परिवार के सामने आर्थिक संकट गहराया, जिम्मेदार लापरवाह

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर

चन्द्रशेखर आजाद नगर के शिक्षकों का वेतन पिछले तीन माह से शासन अटका रखा है वह भी बिना कारण के, इस लिहाज से अध्यापकों व उनके परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो 15 जून को कुछ शिक्षकों का वेतन बैंक खातों में जमा हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी करीब 150 अध्यापकों का वेतन अटक जाने से परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है, लेकिन जिम्मेदार अमला व शिक्षा विभाग में बैठे आलाधिकारियों को इसके कोई लेना-देना नहीं है। शिक्षकों का कहना है कि खंड शिक्षा ऑफिस के अकाउंटेंट की लापरवाही से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा भाबरा के अकाउंट में प्रारंभ में जीरो (शून्य) नहीं लगाने के कारण वेतन अटका पड़ा है। साथ ही छठे वेतन की 2 किश्ते अभी तक प्रदाय नहीं की गई सर्विस बुक का भी वेरिफिकेशन नहीं करवाया गया। क्रमोन्नति की फाइलें भी अटकी। खंड शिक्षा ऑफिस के अकाउंटेंट देवेंद्र तिवारी कहना है कि भोपाल से कोड जनरेट हो रहे हैं। शून्य को लेकर चर्चा की गई अकाउंटेंट ने कहा की शून्य को हमने गंभीरता से नहीं लिया है। इनके द्वारा यह भी कहा गया किए 2 से 3 जुलाई तक वेतन शिक्षकों के खातों में जमा कर दिया जाएगा और बाद में बदल कर कहने लगे वैसे तो जमा की प्रोसेस पूरी हो गई है। बस 2 से 3 दिन में वेतन जमा हो जाएगा खंड शिक्षा अधिकारी तोमर ने बताया बैंक खाता नम्बर के प्रारंभ में जीरो (शून्य) नही लगाने से वेतन खातों में जमा नही हो पाया है अभी हमारे अकाउंडटेंट छुट्टी पर है। ऐसे में शिक्षक गुमराह हो रहे हैं अधिकतर बैंक से टीचरों ने लोन भी लिया हुआ है जिससे शिक्षकों को काफी दिक्कते आ रही है और साथ ही उनमें रोष भी देखा जा रहा है।
)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।