जिले के 26 संविदा शाला शिक्षकों का सहायक अध्यापक सवंर्ग में हुआ संविलयन

- Advertisement -

झाबुआ। जिले में कार्यरत कुल 26 संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के शिक्षको की नियमानुसार परीविक्षा पूर्ण होने के उपरांत सहायक अध्यापक संवर्ग में संविलियन किये जाने हेतु जनपद पंचायत झाबुआ, रामा राणापुर, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद के शिक्षको के संविलियन आदेश जारी कर दिए।
इनका हुआ संविलयन-
झाबुआ जनपद के पवन पाटीदार प्रावि काछला फलिया कल्ली, मुकेश नायक प्रावि गुन्दीपाडा, भुरा मुणिया प्रावि सारतलाई गुन्दी, अश्विन वर्मा प्रावि नवापाडा भंडारिया, नीता चौहान कन्या.आश्रम तलवाली, चन्दा लोहार प्राविकोटडा, पूनम राठौर प्राविआम्बा भोडली फलिया, आरती पंवार प्राविभगत फलिया कनकुई, नवीनचन्द्र पंवार प्रावि भाबोर सुलामहुडा, सुनीता केवट प्रावि रामु फलिया गडवाडा, रामा जनपद पंचायत से लालसिंह खेपड ईजीएस भूरिया खडली, राणापुर जनपद से सजना निनामा प्रावि भूरी घाटी फलिया मुवाला, मेघनगर जनपद से टिकमसिंह वसुनिया प्रावि पतरा, रूपसिंह भूरिया प्रावि रामपुरी, रतनलाल सोलंकी प्रावि जाम्बु फलिया जामदा, संजय व्यास प्रावि कुडियापाडा जनपद थांदला, पेटलावद जनपद से नितेश जैन कन्या प्रावि नई बस्ती पेटलावद, शांतिलाल भाबोर कन्या प्रावि नईबस्ती पेटलावद, ज्योति व्यास वन कन्या आश्रम पेटलावद, राजश्री सोनी प्राविखामडी पाडा, शंकरलाल हुकरे बालक प्रावि रामगढ, दीपा राठौर प्रावि तलाबपाडा, रोशन पटेल प्रावि खामडीपाडा पेटलावद, अमृतलाल जाटव कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम पेटलावद, मोनू सोंलकी कन्या प्रावि झकनावदा एवं सत्यनारायण राठौर प्राथमिक स्कूल गुलरीपाडा का सं. शि. वर्ग-3 से सहायक अध्यापक संवंर्ग में संविलयन हुआ।