जल उपभोक्ता के चुनाव में कांग्रेस के 3 तो भाजपा के 2 उम्मीदवार जीते

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
जल उपभोक्ता संस्थाओं अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन निर्विरोध समपन्न हुए। जिसमे कांग्रेस समर्पित 3 उम्मीदवार व भाजपर समर्पित 2 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए। जल उपभोक्ता संथा सदस्यों के चुनाव मे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने ब्लाक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, पारसिंग डिंडोर, जिला ज.स. राजेश डामोर,,चेनसिंग डामोर, सरंपच रालु वसुनिया, कमलेश भाबर, बापू कटारा, मकन डोडियार, खिमजी सिंगाडिय़ा, बाबू डामोर, कालू भगत, रसूल भाबर के नेतृत्व में संस्था टिमरवानी में कुशाल भाबर भावपुरा से दीपचंद भाबर, ढोलाखरा में भूंडा भूरिया निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए। निर्विरोध निर्वाचन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। संस्था अध्यक्ष पद कांग्रेस समर्थितों के निर्वाचित होने पर सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबर, कांग्रेस नेता नारायण भटट, जिला कांगेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, ब्लाक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, पार्षद अक्षय भटट, सरंपच रालु वसुनिया, कालु भगत, रसूल भाबर, जसवंत भाबर, राजेश डामर, राकेश पाठक, सुधीर भाबर, मनीष अहिरवार, आनंद चौहान, विकार रावत, महेन्द्र नागर आदि ने मतदाताओं का आभार व्यक्त कर कर जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी। भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि शिवसागर-सुतरेटी-सुजापुरा से भाजपा प्रत्याशियों ने निर्विरोध चुनाव जीता। जल उपभोक्ता समिति शिवसागर से रायचन्द मीठु ने व सुजापुरा से पेमा वसुनिया अध्यक्ष चुने गए। अवसर पर क्षेत्रीय विधायक, गणराज आचार्य, दिलीप कटारा, विश्वास सोनी, भुंडिया वसुनिया,मुन्ना मईडा, ससिया बामनिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों कों पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।