जब सडक पर उतरे झाबुआ कलेक्टर तो क्या हुआ बाजार मे जाने

- Advertisement -

झाबुआ आजतक डेस्क ॥   झाबुआ कलेक्टर बी. चंद्रशेखर आज अचानक शाम को झाबुआ शहर के भ्रमण पर निकल पडे ओर लापरवाही बरतने पर ने 12 से 15 दुकानों को सील करने का दिया आदेश । झाबुआ नगर भ्रमण के दौरान अतिक्रमण और स्वच्छता  की हालत देखकर कलेक्टर बोरकर ने नाराजगी जाहिर की । उनके साथ राजस्व अधिकारियों ओर नगर पालिका का अमला भी मोजूद था उनके निर्देश के बाद शुरु हुई  कार्यवाही, बस स्टेण्ड, उत्कृष्ट रोड, मेन रोड और कालका माता मंदिर रोड पर की गई । कलेक्टर की  इस कार्यवाही से वाहन चालको और पैदल चलने वाले लोग प्रसन्न नजर आये ओर झाबुआ आजतक को कहा कि ऐसे ही इंतजाम होने चाहिए । IMG-20150401-WA0350IMG-20150401-WA0265IMG-20150401-WA0264