जनता की समस्या खत्म कर उनका विश्वास जीते : एसडीएम पंचोली

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावाद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अपनी समस्या लेकर यदि आमजन यहां नहीं आए तो इसका मतलब यह नहीं की यहां समस्या नहीं है, बल्कि इससे यह साबित हो रहा है कि आमजन को हम पर भरोसा नहीं है। अब हमारा दायित्व है कि यहां आने वाली हर समस्या का निराकरण कर खोया हुआ विश्वास हासिल करें। स्थानीय हायर सेकंडरी मैदान पर आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में एसडीएम हर्षल पंचोली ने यह बात अधिकरियों कर्मचारियों को इंगित करते हुए कही। एसडीएम हर्षल पंचोली ने कहा कि यहां सभी विभागों के साथ होने वाले इस आयोजन में एक-दूसरे के सहयोग से समस्या का निदान करे। इस मौके पर पहला आवेदन ग्राम अनन्तखेड़ी के किसान ने रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर दिया। दूसरा आवेदन स्थानीय मंदिर के पुजारी ने भी अतिक्रमण का दिया तथा तीसरा आवेदन एक महिला ने दिया कि उसके बेचे गए सोयाबीन का मूल्य उसे दिलाया जाए। सभी आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम पंचोली ने तहसीलदार को निर्देश दिया। इस मौके पर सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।