1170 किसानों ने भावांतर योजना में पंजीयन करवाया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
मप्र शासन की भावांतर योजना के अंतर्गत झकनावदा में 1070 पंजीयन हुए। नवागत एसडीएम हर्षल पंचोली द्वारा पटवारियों पंचायत सचिवों और ग्राम सेवक सहकारिता अधिकारियों की बैठक आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए घर घर जाकर पंजीयन करने की हिदायत दी थी।
किसानों के घर जाकर भरे फार्म-
झकनावदा में सीसीबी के शाखा प्रंबधक मनोज शुक्ला, संस्था प्रंबधक कमलेश ओझा, झकनावदा सचिव भीमसिंंह कटारा, पटवारी मलजी डामर ने घर-घर जाकर किसानों के पंजीयन किए, जिससे किसान शासन की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सकेंगे।