छह पुलिसकर्मियों के सहारे बामनिया चौकी के 28 गांव के लोग

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

बामनिया कहने को तो झाबुआ जिले का दूसरा बड़ा रेलवे स्टेशन हैं, तथा औद्योगिक उपक्षेत्र भी है। बामनिया पुलिस चौकी के तहत 28 गांव आते हैं, और बामनिया के साथ अमरगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र ट्रेक भी इसके अधीन है। साथ ही पास ही पड़ोसी जिलों की सीमाएं भी इससे लगती है। बावजूद इसके बामनिया पुलिस चौकी को खुद पुलिस विभाग गंभीरता से नहीं लेता। इसके बानगी भी लगातार सामने आती है। इस समय भी बामनिया में भी स्थाई पुलिस चौकी प्रभारी नहीं है। आपको बता दे कि बामनिया पुलिस चौकी पर एक सब इंस्पेक्टर प्रभारी, एक एएसआई, दो हेड कॉन्स्टेबल एवं छह पुलिस जवानों के पद हैं। लेकिन ज्यादातर पद खाली पड़े हैं। पुलिस स्टाफ की कमी के चलते आम लोगों में भी असुरक्षा की भावना बनी रहती है। इस संबंध में झाबुआ लाइव के संवादादाता लोकेंद्र चाणोदिया ने झाबुआ एसपी विनीत जैन से बात की तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बामनिया में नई पदस्थापना कर दी जाएगी और स्टाफ की कमी को भी जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।
)