क्रिकेट सट्टा मामले मे भाजपा नेता विजय चोहान भी आरोपी बनाऐ गये

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ मुकेश परमार की रिपोर्ट ॥ झाबुआ कोतवाली पुलिस ने “गोपालम” सट्टा मामले में जांच के दोरान भाजपा नेता ओर पूव॔ नगर पालिका उपाध्यक्ष “विजय चोहान” को भी आरोपी बना लिया है झाबुआ टीआई “शेरसिंह” ने झाबुआ लाइव को बताया कि “छापे के दोरान पुलिस को 8 मोबाइल मिले थे ओर मोबाइल की सीमों की जांच के दोरान कई सीमें फर्जी पायी गई थी ओर उन सीमों का कनेक्शन “विजय चोहान” से निकलने के बाद पुलिस ने विजय को आरोपी बना दिया है गोरतलब है कि इस मामले मे पुलिस पहले ही भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे को आरोपी बने चुकी है ओर अब दुबे के करीबी “विजय चोहान” के आरोपी बनने के बाद “राजगढ़ नाका” लाबी की भाजपा मे  मुसीबत बढना तय है ।

विजय के आरोपी बनने के मायने —विजय चोहान का आरोपी बनाये जाने के कई मायने है सबसे बडा नुकसान शैलेष दुबे खेमे का यह है कि पहले ही शैलेष दुबे को आरोपी बनाये जाने से उनका रसुख कम हुआ था । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की क्लीन चिट वाला बयान आने के करीब 20 दिन बाद शैलेष दुबे का नाम पुलिस द्वारा मामले से बाहर निकालने की बजाय उनके साथ ही उनके बेहद करीबी ” विजय चोहान” को आरोपी बना दिया जाना यह साबित कर रहा है कि संगठन की पुलिस प्रशासन पर या तो चल नही रही है या संगठन शैलेष दुबे को लेकर अब ओपचारिकता निभा रहा है । खैर सुत्र बताते है कि अगले 10 दिन इस मामले मे बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाले है ।