कोयला-भंगार, रेत परिवहन से जुड़े माफियाओं की बल्ले-बल्ले, जिम्मेदारों की आर्थिक सद्भावना, कार्रवाई से गुरेज

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले के नानपुर कस्बे से कोयला और कबाड़ का अवैध परिवहन का व्यवसाय धड़ल्ले से जारी है। अवैध परिवहन से दलाल और पुलिस वालों की चांदी हो रही है, जिस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस वजह से अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं जिले से सटे नानपुर में गुजरात से ट्रकों से में कोयला भंगार व अवैध रेत नियम विरुद्ध बिना रायल्टी, बिना बिल से इस मार्ग से होते हुए आगे जा रही है इन ओवरलोड एवं नियम विरुद्ध परिवहन होने वाले वाहनों किसके व कौन चला रहा है सब मालूम होने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है। इन ओवरलोड वाहनों से सबसे ज्यादा नुकसान सडक़ों का हो रहा है वे दुर्दशा की शिकार हो रही है साथ ही सडक़े उखड़ जाने से दुर्घटनाएं बढ़ रही है और राहगीरों अपनी जान मुसीबत में डाल इन रास्तों से सफर करने को मजबूर है। तो वहीं इस गौरख धंधे को मौन स्वीकृति देने वाले जिम्मेदारों व इस काम से जुड़े व्यवसायी जमकर चांदी काट रहे हैं। अलीराजपुर में अवैध रेत के नीचे दबे मजदूरों की मौत के बाद भी नानपुर में अवैध माफिया सक्रियता से वाहन ले जा रहे है