आदिवासी विकास परिषद प्रदेश सरकार के सामने रखेंगे अपनी मांगे

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट
19 फरवरी को अखिल भारतीय विकास परिषद के 4 जिलों के परिषद के तत्वाधान में विशाल सम्मेलन किया जा रहा है जिसमे 10 से 15 हजार कार्य करता भाग लेंगे।
ये है मांग — प्रदेश सरकार और भारत सरकार से बे रोजगार युवक है उनके लिए वेकेंसी निकल कर सीधी भर्ती की जावे। सविंदा कर्मी ओर अथिति शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जावे । ओर इंदोर संभाग में 5 अनुसूची को शीघ्रता से लागू की जावे ।अल्प वर्षा के कारण किसानों का कर्ज माफ किया जावे । अगर नही मानेगे तो हम बैठक कर निर्णय लेंगे की हमे आगे क्या करना है।इस सम्मेलन को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे साथ ही सभी जिलों के विधायक संसद जिला पंचायत अध्यक्ष गणमान्य एवं जनप्रति रहेंगे । सारी विस्तृत जानकारी आदिवासी विकास परिषद के संभागीय अध्यक्ष नारायण सिंह भिड़े दी । इस अवसर पर अलीराजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जोबट विधायक माधोसिंह डावर।अलीराजपुर जिला अध्यक्ष कलम सिंग कलेश, धार जिले की अध्यक्ष शायदा भिड़े उपस्थित रहे।