एसपी ऑफिस बुलाकर गुम हुए मोबाइलों को एसपी ने सौंपे

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
पूर्व में जिन व्यक्तियों के मोबाइल गुम हो जाते थे, वह गुम मोबाइल की रिपोर्ट थाना में लिखवाने तथा गुम मोबाइल की पतारसी हेतु परेशान होते रहते थे। इन शिकायत को दूर करने के लिए झाबुआ पुलिस के द्वारा नई व्यवस्था शुरू की गई है, कोई भी व्यक्ति, जिसका मोबाइल गुम हुआ है, वह मोबाइल के बिल के साथ एक सादा कागज पर आवेदन लिखकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन कर सकता है। आवेदक के आवेदन प्राप्ति के पश्चात मोबाइल की तलाश की जाती है और मोबाइल मिलने पर बिना किसी औपचारिकता के कार्यालय बुलाकर मोबाइल सुपूर्द कर दिया जाता है, विगत एक सप्ताह में 10 से अधिक आवेदन पत्र मोबाइल गुम होने के प्राप्त हो चुके है, जिनमें से शानू रफीक हुसैन निवासी रोहिदास मार्ग झाबुआ तथा कलेक्टोरेट झाबुआ में पदस्थ प्रदीप रामावत का गुम मोबाइल मिलने पर उन्हें सुपूर्द किया गया।