इंदौर से अहमदाबाद जा रहे 96 हजार 582 रुपए के सिक्के पुलिस ने टूरिस्ट बस में से किए बरामद

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए सारंगी से जीवनलाल राठौड़ की रिपोर्ट-
इंदौर से अहमदाबाद हंसा ट्रेवल्र्स बस से पुलिस ने हजारों रुपए से भरी सिक्कों की अवैध थैलियां जब्त की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि शनिवार रविवार की मध्य रात्रि को हंसा ट्रेवल्र्स बस क्रमांक यूपी 75 एटी 0936 में अवैध रूप से सिक्कों से भरे थैलियां जा रही है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को रोककर जांच की तो छह थैलियों में 1 व 2 रुपए के 96 हजार 582 रुपए मिले। इसके बाद सारंगी पुलिस ने करंसी को जब्त कर थाने लाया और बस के स्टाफ से गहन पूछताछ की। इस पर बस ड्राइवर ने बताया कि यह करंसी के बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम है। यह रुपया इंदौर ऑफिस से लोड हुआ है और अहमदाबाद ऑफिस तक पहुंचा दिया जाता है। सारंगी पुलिस ने रुपया जब्त कर धारा 102 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।