मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने आयोजित की प्रतियोगिता

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित जिले स्तर पर सामान्य ज्ञान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सर प्रताप शासकीय उमा विद्यालय अलीराजपुर में हुवा। जिसमे शा.उ.मा. विद्यालय खट्टाली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिलेभर से कुल 30 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी। प्रतियोगिता 2 चरणों मे सम्पन्न हुई। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमे से उच्च अंक प्राप्त 6 टीमो का चयन किया गया। जिसमें शाउमा विद्यालय खट्टाली की टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय चरण में 6 टीमो के बीच क्विज प्रतियोगिता 8 राउंड में हुई जिसमें प्रत्येक राउंड में पर्यटन स्थल पर आधारित आडियो एवं चित्रो के आधार पर प्रश्न टीमो से पूछे गए। प्रतियोगिता में प्रथम 3 टीम एवं द्वितीय 3 टीम का चयन किया गया। प्रथम तीन टीमों में प्रथम शासकीय उ.मा. विद्यालय खट्टाली, द्वितीय शा.उ.मा. विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर, तृतीय शासकीय उत्कृष्ट उमावि अलीराजपुर रही।
खट्टाली स्कूल से कृतिका राठौड़, निखिल शर्मा एवं निकिता जैन ने भाग लिया। विजेताओ को प्रमाणपत्र एवं पर्यटन स्थल पर रहने के कूपन दिए जिसमे मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल पर तीन दिन एवं दो रात रुकने की व्यवस्था फ्री रहेगी। कार्यक्रम के बीच मे सभी प्रतियोगी एवं साथ आये शिक्षको को भोजन की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ठाकुर जी थे। साथ ही कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र भिड़े उत्कृष्ठ प्राचार्य संजय परवाल पूरे समय उपस्थित रहे। प्रश्न मंच का संचालन जितेंद्र तंवर ने किया एवं स्कोरिंग राघवेंद्र गेहलोद एवं विश्वजीत तंवर ने की। शासकीय उ.मा. विद्यालय खट्टाली के प्रभारी प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यो ने विजेताओ को बधाई दी।