आयोग के निर्देश पर लगे रहेंगे cctv कैमरै = कलेक्टर

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क 

झाबुआ नगर पालिका के लिए आज हुए मतदान के बाद EVM मशीनों को CCTV निगरानी मे रखने के मुद्दे पर कुछ देर पहले आमने सामने हुए प्रशाशन ओर कांग्रेस की तनातनी के बीच जहां कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया strong रुम परिसर मे धरने पर बैठै हुए है उनकी मांग है कि cctv की निगरानी मे ही EVM रखी जायें । इसी बीच झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना ने ” झाबुआ Live ” को फोन पर बताया है कि आयोग ने कहा है कि अगर cctv लगाऐ गये थे तो उन्हें बनाए रखा जाये इसलिए हम EVM को CCTV मे ही आगामी मतगणना तक रखने जा रहे है । कलेक्टर ने बताया की इस बार cctv के लिए आयोग ने किसी भी जिले की बजट नहीं दिया था लेकिन अब आयोग ने माग॔दश॔न देखिए दिया है इसलिए ना सिर्फ यह EVM मशीनें cctv की निगरानी मे रहेगी बल्कि नियमानुसार कांग्रेस हो या बीजेपी वह अपने प्रतिनिधि के नाम देकर उनका पास बनवा सकती है । इस बीच भूरिया का धरना जारी है ।