आगे बढ सकते है नगरीय निकाय चुनाव ; आयोग के पास यह दो रास्ते

- Advertisement -

झाबुआ-अलीराजपुर Live के लिए ” अशोक बलसोरा” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

मध्यप्रदेश के मालवा -निमाड़ इलाके की लगभग 54 नगरीय निकायों मे चुनाव होना है अभी तक माना जा रहा था कि 24/25 मई तक मतदान की तारीखों का एलान स्थानीय निर्वाचन आयोग कर देगा ओर जून के अंतिम या जुलाई के प्रथम सप्ताह मे मतदान संपन्न हो जायेगा । मगर इस समय जो खबरें भोपाल के प्रशाशनिक गलियारों मे तैर रही है उसके अनुसार झाबुआ / अलीराजपुर / धार / बड़वानी आदि के कलेक्टरो ने दो कारणों से चुनाव आगे बढाने का अनुरोध स्थानीय निर्वाचन आयोग से किया था झाबुआ कलेक्टर ने पेयजल संबंधी दिक्कतों का उल्लेख किया था वहीं शेष कलेक्टरो ने नम॔दा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढने के बाद डूब इलाके मे बसे लोगों को हटाने मे अमले के उलझनें की संभावनाऐ जताकर नगरीय निकायों के चुनाव आगे बढाने का एलान किया था लेकिन फिलहाल इन अनुरोधो पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है दूसरी संभावना यह है कि मतदान जून मे ना करवाकर जुलाई 20 के बाद करवाया जाये ताकी दोनों समस्याऐ हल हो जायेंगे । वैसै भी नगरीय निकायों के लिए नयी परिषदों का शपथ ग्रहण 4 अगस्त से 12 अगस्त के बीच होना है इसलिए समय भी पर्याप्त है ओर अगर मान लीजिए चुनाव आगे भी बढते है तो फिर दीवाली के पहले मतदान होगा ओर मोजूदा परिषदों को एक विशेष आदेश के जरिए 3 से 4 महीने का एक्सटेंशन दिया जायेगा ।