अवैध रूप से शासकीय नीले केरोसिन को सफेद बनाने वाली जय अम्बे डाइज एंड इंटरमिडियेट फैक्ट्री सील

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
1 2मेघनगर का औद्योगिक क्षैत्र आये दिन चर्चा का केन्द्र बनता जा रहा है, यहां जनहित की जगह अहित के कार्य अधिक हो रहे है। ऐसा ही एक वाक्या शनिवार रात को हुआ यकायक जब क्षेत्र के तहसीलदार केएस गौतम ने थाना प्रभारी एमएल भाबर के साथ पहुंचकर औद्योगिक क्षैत्र के जय अम्बे डाइज एंड इंटरमिडियेट फैक्ट्री के अंदर जहां कि अवैध रूप से नीले रंग के शासकीय केरोसिन समितियों से लाकर उसे केमिकल के माध्यम से सफेद बनाकर आस पास एवं गुजरात के क्षेत्रो में बेचने का कार्य किया जा रहा है कि आशंका में, उक्त फैक्ट्री पर पहुंचकर कार्रवाई की। प्राप्त सूचना एवं जानकारीनुसार उक्त फैक्ट्री टायर से ऑइल निकालने की होकर कई माह से बंद पड़ी है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार द्वारा वहां मौजूद चार लोहे के टैंकर जिसमें से कि केरोसिन की तीव्र गंध आ रही थी, एवं वहां बने टीन शेड के चार कमरे जिसमें से भी तीव्र गंध आ रही थी, टैंकर के समीप रखी दो सफेद रंग एवं एक काले रंग की बोरी में रखे कैमिकल एवं पास के बंद कमरो में छोटे छोटे ड्रम एवं बोरियो मे ंरखे काले पाउडर एवं अन्य सामग्री को अपने उच्च अधिकारियो को सूचना देकर सीलबंद किया। वहीं मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी एसआर बर्डे और सहायक खाद्य अधिकारी माधवसिंह अलावा ने पहुंचकर टैंकरो से सैंपल लेकर टैंकरों को सीलबंद किया गया एवं जिला अधिकारियों की मौजूदगी में ही वहां 4 कोटवारों को तैनात कर बंद कमरों की सुरक्षा के निर्देश दिए। उक्त फैक्ट्री में स्थित 4 टैंकरो में केरोसिन भरा होने की आशंका से उचित कार्रवाई की गई। वही रात्रि में ही 9.30 बज तहसीलदार द्वारा उक्त फैक्ट्री के मालिक भूपेश प्रजापत को बुलवाया गया लेकिन उसके वहां उपस्थित नही होने से उक्त चारो टैंकरों और उक्त चार कमरों के ताले की चाबियां नहीं होने से पंचो के समक्ष तहसीलदार द्वारा उन्हें सील कर दिया गया। वही रविवार को आपूर्ति अधिकारी एसआर बर्डे द्वारा जय अंबे डाईज एंड इंटरमिडियेट से जब्त संपत्ति किर्लोस्कर कंपनी की तीन हार्सपॉवर क एक मोटर, जंग खाई हुई तीन हार्सपॉवर की एक मोटर जिस पर कोई कंपनी का नाम नही है एवं नीले रंग के दो प्लास्टिक पाईप की सुपुर्दगी की कार्रवाई की गई।

रात्रि मे फोन पर सूचना मिलते ही स्थल पर जाकर देखा वहां चार टैंकरो में कुछ तरल पदार्थ जिससे कि तीव्र दुर्गंध आ रही थी एवं बोरियो, ड्रम एवं कमरे में रखे कैमिकल के कारण उन्हे सील कर दिया गया। – केएस गौतम तहसीलदार मेघनगर