श्रंदाजलि देकर अलीराजपुर के पत्रकारो ने जताया ” सीवान पत्रकार हत्याकांड ” का विरोध

May

अलीराजपुर Live डेस्क

IMG-20160515-WA0025

अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर पत्रकारो ने बिहार के सीवान जिला में एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार के जिला स्तर के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव नंदन की हत्या का घोर विरोध किया।यह विरोध पत्रकारों ने रंजन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा के आयोजन में किया । इस घटना से व्यथित मीडिया कर्मियो ने पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।ने इस घटना की कडी निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। उपस्थित पत्रकारो ने कहा कि यह केवल एक पत्रकार की हत्या नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। तथा केंद्र सरकार को पत्रकारो की सुरक्षा के लिये विशेष कदम तत्काल उठाया जाना चाहिये। सभा में पत्रकार विक्रम सेन, सुरेंद्र वर्मा, कुलदीप ठाकुर, यतीन्द्र सोलंकी, राकेश चौहान, गोविन्दा गुप्ता, दीपक दीक्षित, रामेश्वर योगी, नितेश कोठारी आद मीडिया कर्मी उपस्थित थे।