अवंतिका एक्सप्रेस पर बदमाशों ने की पत्थरबाजी, एक यात्री घायल

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-

images (5)

रतलाम-बामनिया के बीच ट्रेनों पर पथराव की घटना आम बात हो गई है। खासकर रात की ट्रेनों पर आए दिन पत्थर फेेंके जाते हैं, जिसमें कोई न कोई यात्री घायल अब आम बात होती जा रही है। इन ट्रेनों पर होने वाली पथराव की घटनाओं पर रेलवे पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। रविवार रात को भी मिली जानकारी अनुसार इंदउर मुंबई (12962) अवंतिका एक्सप्रेस पर रतलाम से चलते ही मोरवानी के आसपास बदमाशों ने जमकर पत्थर मारे जिस में दो तीन एसी कोच के कांच फूटे और एक यात्री को सर पर गंभीर चोट लगी, जिसका बामनिया स्टेशन पर फस्ट-एड उपचार किया गया। इस प्रकार की ट्रेनों की बढ़ती घटना पर रेलवे पुलिस द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाने से बदमाशों के हौसले बुलंद है। अगर यही सब कुछ चलता रहा तो ट्रेन में बड़ी घटना होने की आशंका है लेकिन इन सबके बीच रेलवे पुलिस को इससे कोई लेना-देना नहीं है।