अघोषित कटौती से आमजन परेशान, आगे भी बढ़ सकती है परेशानी

- Advertisement -

लोकेन्द्र चाणोदिया बामनिया
गत रात्रि अघोषित कटौती ने आमजन को परेशान कर दिया, रात्रि लगभग 12.15 बजे बंद हुआ विद्युत प्रदाय रात्रि लगभग 2.30 बजे तक चालू हुआ। वही दूसरी बार शनिवार सुबह लगभग 7.45 से लगभग 10.15 तक बंद रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत प्रदाय 132 केवी से ही बंद था, जिसे विभाग की भाषा मे लोडसेटिंग के चलते विधुत प्रदाय बंद था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले भर में शहरी क्षेत्र को छोड़कर प्रदाय बंद था। कही यह अघोषित कटौती तो नहीं, सूत्रों की माने तो खपत अधिक उत्पादन कम होने के चलते समस्या आई है आगे भी भी विद्युत प्रदाय बाधित हो सकता है।

उपभोक्ता बोल
रात में लाइट बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, गर्मी बहुत तेज है एवं मच्छरों का भी प्रकोप था ।- संजय भटेवरा उपभोक्ता बामनिया

-लोडसेटिंग के नाम पर अघोषित कटौती की जा रही है, जिससे हमारा व्यापार पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है । राकेश राठोर उपभोक्ता बामनिया
जवाबदार बोल
स्थानीय विधुत अधिकारी से चर्चा की गई तो उनका कहना था, की 132 केवी से यह जानकारी मिली है कि लोडसेटिंग में विधुत प्रदाय बंद था। के. एस. सोलंकी सहायक यंत्री विधुत वितरण केंद्र बामनिया