झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर मनमानी करने वाले सेल्समैन पर लगाम कसने के लिए सूचना संबंधी बोर्ड, फ्लेक्स सभी उचित मूल्य की दुकानों पर लगवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी खान को निर्देशित किया है। अब प्रत्येक दुकान पर फ्लेक्स लगाकर यह प्रदर्शित किया जाएगा कि अत्योदय परिवार को 35 किलो अनाज एवं प्राथमिकता परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज 1 रुपए प्रति किलो की दर, से 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो, 1 किलो शकर प्रति परिवार 13.50 रुपए की दर से प्रदान की जाएगी एवं प्रतिमाह 5 लीटर केरोसिन दिया जाएगा। दुकान में प्रतिदिन उपलब्घ गेहूं, मक्का, चावल, शकर नमक एवं केरोसिन की मात्रा भी प्रदर्शित की जाएगी। बोर्ड पर स्टाॅक की सूचना प्रदर्शित नहीं करने पर सेल्समैन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता को यदि सामाग्री प्राप्त न हो, तो सी एम हेल्प लाईन के 181 नंबर पर शिकायत करे। का डंडा झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर मनमानी करने वाले सेल्समैन पर लगाम कसने के लिए सूचना संबंधी बोर्ड, फ्लेक्स सभी उचित मूल्य की दुकानों पर लगवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी खान को निर्देशित किया है। अब प्रत्येक दुकान पर फ्लेक्स लगाकर यह प्रदर्शित किया जाएगा कि अत्योदय परिवार को 35 किलो अनाज एवं प्राथमिकता परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज 1 रुपए प्रति किलो की दर, से 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो, 1 किलो शकर प्रति परिवार 13.50 रुपए की दर से प्रदान की जाएगी एवं प्रतिमाह 5 लीटर केरोसिन दिया जाएगा। दुकान में प्रतिदिन उपलब्घ गेहूं, मक्का, चावल, शकर नमक एवं केरोसिन की मात्रा भी प्रदर्शित की जाएगी। बोर्ड पर स्टाॅक की सूचना प्रदर्शित नहीं करने पर सेल्समैन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता को यदि सामाग्री प्राप्त न हो, तो सी एम हेल्प लाईन के 181 नंबर पर शिकायत करे।
Trending
- आलीराजपुर एसपी ने फरियादी कांस्टेबल राकेश गुजरिया को निलंबित किया
- जोबट में एक साल सेवा देने के बाद एसडीएम अर्थ जैन का स्थानांतरण इंदौर हुआ
- सात दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण