….तो चलेगा प्रशासन का डंडा

1

झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर मनमानी करने वाले सेल्समैन पर लगाम कसने के लिए सूचना संबंधी बोर्ड, फ्लेक्स सभी उचित मूल्य की दुकानों पर लगवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी खान को निर्देशित किया है। अब प्रत्येक दुकान पर फ्लेक्स लगाकर यह प्रदर्शित किया जाएगा कि अत्योदय परिवार को 35 किलो अनाज एवं प्राथमिकता परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज 1 रुपए प्रति किलो की दर, से 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो, 1 किलो शकर प्रति परिवार 13.50 रुपए की दर से प्रदान की जाएगी एवं प्रतिमाह 5 लीटर केरोसिन दिया जाएगा। दुकान में प्रतिदिन उपलब्घ गेहूं, मक्का, चावल, शकर नमक एवं केरोसिन की मात्रा भी प्रदर्शित की जाएगी। बोर्ड पर स्टाॅक की सूचना प्रदर्शित नहीं करने पर सेल्समैन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता को यदि सामाग्री प्राप्त न हो, तो सी एम हेल्प लाईन के 181 नंबर पर शिकायत करे। का डंडा झाबुआ। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर मनमानी करने वाले सेल्समैन पर लगाम कसने के लिए सूचना संबंधी बोर्ड, फ्लेक्स सभी उचित मूल्य की दुकानों पर लगवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी खान को निर्देशित किया है। अब प्रत्येक दुकान पर फ्लेक्स लगाकर यह प्रदर्शित किया जाएगा कि अत्योदय परिवार को 35 किलो अनाज एवं प्राथमिकता परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज 1 रुपए प्रति किलो की दर, से 1 किलो नमक 1 रुपए प्रति किलो, 1 किलो शकर प्रति परिवार 13.50 रुपए की दर से प्रदान की जाएगी एवं प्रतिमाह 5 लीटर केरोसिन दिया जाएगा। दुकान में प्रतिदिन उपलब्घ गेहूं, मक्का, चावल, शकर नमक एवं केरोसिन की मात्रा भी प्रदर्शित की जाएगी। बोर्ड पर स्टाॅक की सूचना प्रदर्शित नहीं करने पर सेल्समैन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता को यदि सामाग्री प्राप्त न हो, तो सी एम हेल्प लाईन के 181 नंबर पर शिकायत करे।PDS--621x414

1 Comment
  1. pradeep kshirsagar says

    जागरुकता के लिए जरुरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.