सुफियाना और निस्बती कलामो से सजेगी सैयद अबुल हसन सरकार की मेहफिल

- Advertisement -

आलीराजपुर। कौमी एकता के प्रतीक एवं गुलशने कादरीयत, सैयदो सादात हजरत अबुल हसन सरकार फरीद बादशाह कादरी-चिश्ती (रअ) का दो दिवसीय 82 वां उर्स मुबारक 14 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स में म.प्र.के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के श्रद्धालूजन शिरकत करेंगे । उर्स को लेकर उर्स कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की जा रही हे |

निकलेगा विशाल जुलूस

प्रतिवर्षानुसार इस बार भी हजरत सैयद अबुल हसन सरकार का उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 14 फरवरी बुधवार को जामा मस्जिद चौक से शाम 04 बजे संदल-चादर का जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला जाएगा। इस दौरान आस्ताने औलिया पर संदल व चादर पेश की जाएगी। इसी रात 09 बजे स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर कव्वाली का आयोजन होगा। जिसमें मशहूर कव्वाल जुनेद सुल्तानी बदायूं (यूपी) अपने निस्बती एवं सूफियाना कलाम पेश करेंगें। 15 फरवरी गुरुवार सुबह 11ः30 बजे सामूहिक रूप से न्याज प्रसादी वितरित की जाएगी | उर्स की जेरे सरपरस्ती पीरे तरीकत, शहर काजी अल्हाज सैयद अफजल मियां बाबा करेंगे। जैरे निगरानी सैयद फरीद मियां, सैयद आरीफ मियां, सैयद हनीफ मियां, सैयद जमालुदीन बाबा, सैयद अशफाक मियां करेंगे। आस्ताने होज शरीफ, उर्स कमेटी के सदस्यों ने आमजनों से उर्स में तशरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। यह जानकारी उर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी इरशाद मंसुरी द्वारा दी गई।