स्व आधारित राष्ट्र के पुनरुत्थान का संकल्प ले” भूषण भट्ट नगर में निकला पथसंचलन

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया/बामनिया

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड बामनिया द्वारा आज नगर में पथ संचलन निकाला गया, जिससे पूर्व बालक स्कूल परिसर में सभी संघ के स्वयं सेवक एकत्र हुवे, जहाँ पर बौद्धिक भूषण भट्ट जिला सहकार्यवाह द्वारा दिया गया,जिसमें उन्होंने कहा कि संघ एक परिवार बन गया है,संघ का उद्देश्य समाज मे समरसता सदभाव लाना, प्रत्येक हिन्दू में एकात्मता का बंधुत्व का भाव भरना आप किसी भी पंथ को मानते हो लेकिन हम सब हिंदू है,कई बार आमजन को विचार आता है कि संघ क्या है संघ वह है जो राष्ट्र की विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा तैयार खड़ा रहता है, कोरोना काल मे भी संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा हर संभव मदद के लिए तत्पर रहता है, जिस मंदिर के लिए हमारे पूर्वज 500 वर्षो तक लड़े उसकी प्राण प्रतिष्ठा हमारे सामने हुई, हमे अपने समाज मे जागृति लाना है !
स्व भाषा , स्व संस्कृति स्व धर्म पर हमे राष्ट्र का पुनरत्थान की दिशा मे आगे बढ़ाना है ! एक आचार, एक विचार, एक उच्चार के साथ हिंदू समाज को संगठित करने के लिए सदेव प्रयासरत रहना चाहिए ! भारत की सबसे शक्ति सयुक्त परिवार में निहित है ! इसलिए वर्तमान समय में कुटुंब संभार व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए। संघ की एक घंटे की शाखा में आने वाला साधारण व्यक्ति कब असाधारण प्रतिभा का धनी बन जाता है ! संघ की शाखा समाज परिवर्तन का साधना का केंद्र है शाखा में आने वाला व्यक्ति समाज और राष्ट्रीय दायित्व को निभाने वाला बन जाता हे । पर्यावरण की संरक्षा करने का हम सब का संकल्प होना चाहिए ! मुख्य अतिथि के रूप में मंचपर नथमल भटेवरा, केशुराम डामर उपस्थित रहे !
पथ संचलन बालक स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से भृमण करते हुवे पुनः बालक स्कूल जाकर समापन हुवा !