रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ सांस्कृतिक आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
शासकीय बालक विद्यालय एवं कन्या विद्यालय के सामूहिक वार्षिकोत्सव समारोह के दूसरे दिन सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ जिला शिक्षाधिकारी शकुंतला डामर ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके पश्चात संस्था प्राचार्य एचआर यादव ने पुष्प गुच्छ से जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। तत्पश्चात छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई जिसमें जय हो पैरोडी, देवा गणेशा, रंगीलो मारो डोलना, मेरा देश मेरा मुल्क मेरा ये वतन, वंदे मातरम, देश रंगीला, आदि देश भक्ति गानों परा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करे। साथ ही छात्र छात्राओ ने नाटको की भी प्रस्तुति दी जिसमें नशामुक्ति स्वच्छता अभियान का पैगाम दिया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मंच से सभी छात्र छात्राओ को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्राचार्य एच.आर. यादव से कहा कि कार्यक्रम में से एक अच्छि प्रस्तुति का चयन कर लेना उसे 26 जनवरी पर झाबुआ में प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में आरके यादव, इन्द्रजित सिंह चौधरी, पीसी मीणा, दीपमाला भूरिया, अर्चन जोशी, सीमा वर्मा, कविता उपलाना आदि का विशेष योगदान रहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने विज्ञान प्रदर्शिनी का भी अवलोकन किया और बच्चों की प्रशंसा की।