अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया युवा उत्सव

- Advertisement -

i77 झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को पारा के शासकीय बालक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर युवा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शीतल पंचोली एवं मुख्य वक्ता उमेश सेतन थे और सहायक वक्ता के रूप में शक्ति देवड़ा, प्रभारी प्राचार्य सोलंकी, राजेंद्र पंचाल मौजूद थे। अतिथि शीतल ने कहा कि योग जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक है। मुख्य वक्ता उमेश ने कहा कि आज हमारे देश का युवा किस और जा रहा है यह एक विचरणीय है और आज के युवा को स्वामी के जीवन का अनुसरण सभी युवा साथियों को करना चाहिए। इस दौरान शक्ति देवड़ा ने विद्यार्थी परिषद की भूमिका के बारे में विस्तृत से समझाया। समस्त पधारे हुए अतिथि का स्वागत ऋत्विक सरतलिया,यश चौधरी, पलाश कोठारी, नीलेश परमार, यश पंवार, कपसिंग भूरिया, बुरहान बंगड़वाला ने किया एवं विद्यार्थी परिषद पारा द्वारा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सोलंकी को स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर स्कूल के लिए भेंट की। कार्यक्रम का संचालन शुभम सोनी ने किया एवं आभार पलाश कोठारी ने माना।