भगवान की मूर्ति साथ लेकर पुजारियों ने सौंपा ज्ञापन

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पुजारी संघ भगवान को अपने साथ लेकर तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचा। बुधवार को पुजारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से प्रभारी तहसीलदार गरवाल को सौंपा।
पुजारी संघ अपनी मांगों को लेकर बार बार ज्ञापन दे रहे है किन्तु प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं किए जाने पर इस बार पुजारी संघ ज्ञापन देने जब तहसील कार्यालय पहुंचा तो साथ में भगवान को भी ले गए और उनके द्वारा ज्ञापन दिलवाया गया। पुजारी संघ ने नगर के मुख्य मार्र्गों से रैली निकाली जिसमें भगवान की मूर्ति साथ में थी और ज्ञापन देने पहुंचे। पुजारियों की मांग थी कि प्रदेश के शासन संधारित मंदिरों की कृषि भूमियों को ग्राम के निस्तार पत्रक में दर्ज करे और उसे खुर्दबुर्द गलत तरीके से नामांतरण करवाना करने की कार्रवाई के विरोध में पुजारियों ने ज्ञापन सौंपा। धर्मस्व विभाग द्वारा मनमाने कार्य करते हुए पुजारियों की सुनवाई नहीं की जा रही है। मंदिर की भूमियों की फसलों की प्राकृतिक आपदा से हुई नुकसानी का मुआवजा पुजारियों को नहीं दिया जा रहा है। मंदिर की भूमियों का प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाया जाए और मंदिर की भूमियों पर उन्नत और लाभकारी खेती के करने के लिए कृषक कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं दिया गया जबकी मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी और अब धर्मस्व विभाग ने नया आदेश निकाल दिया है कि शासन संधारित मंदिर भूमियों को ग्राम के निस्तार पत्रक में दर्ज कराया जाए। गांव के निस्तार पत्रक में दर्ज भूूमि सार्वजनिक काम के लिए होती है। भविष्य में मंदिर की इन भूमियों को कलेक्टर किसी अन्य उपयोग में ले सकता है। इस प्रकार मंदिर की भूमियों को खुर्दबुर्द होने की यह एक सरकारी व्यवस्था है जिसका पुजारीगण विरोध करते है इसके साथ ही संघ ने रणनीति बनाई है कि आगामी 17 जनवरी को जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते वक्त संभागीय अध्यक्ष जयन्द्र वैरागी,जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वैरागी, तहसील अध्यक्ष निर्मलदास वैरागी, सरंक्षक गोविंददास वैरागी, शंभुदास डेहंडी, युवा पुजारी संघ वैष्णव समाज संजय वैरागी, दारखा दास, अशोक जोशी पेटलावद सहित तहसील के शासन संधारित मंदिरों के समस्त पुजारी उपस्थित थे।