धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट- हनुमान जन्मोत्सव को लकर पिछले दो दिनों से खासा उत्साह देखा जा रहा था जिसकी परिणिति आज मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के रूप में हुई। पेटलावद रोड स्थित मंशापूर्ण खेडापति हनुमान मंदिर पर सुबह 5.30 बजे पर भगवान के जन्मोत्सव की महाआरती की गई, जिसके पश्चात महाप्रसादी-साबूदाने की खिचड़ी व लुगदी का वितरण किया गया। प्रात: 8 बजे इंदौर के सुप्रसिद्ध भजन गायक- सुनील झुनझे एवं उनकी टीम द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड किया गया। साथ ही समीपस्थ ग्राम रामपुरिया में पंचमुखी हनुमान मंदिर ‘रामेश्वर धाम’ पर भी पहली आरती प्रात: 6 बजे दूसरी महाआरती 11 बजे की गई जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।