किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

प्राकृतिक आपदा झेल रहे किसानों को नियमित विद्युत प्रदाय करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठौड़ व आलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर, एसडीएम के नाम तहसीलदार जितेंद्र तोमर को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में क्षेत्र किसानों द्वारा अपनी फसले बोने के बाद अब आधी फसल तैयार है। वर्तमान में बारीश न होने के कारण उक्त फसलें बर्बाद होने की कगार पर है व समस्त किसान प्राकृतिक आपदा झेल रहे है। क्षेत्रिय किसानों के द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि उन्हें नियमित विद्युत प्रदाय नहीं दी जा रही है साथ ही वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है। जिससे फसलों को पानी देने में काफी परेशानी झेलना पड़ रही है। किसानों की उक्त विद्युत समस्या को देखते हुए जरूरी है की विद्युत प्रदाय नियमित होने के साथ आवश्यक वोल्टेज सुचारू रूप से प्राप्त हो ताकी क्षेत्र के किसान अपनी फसलो को नियमित पानी दे सके ।

ज्ञापन में सड़कों की स्थिति से भी अवगत कराया। मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली अधिकांश सडके भी जर्जर अवस्था में है जिससे ग्रामीण जनों को आवाजाही में परेशानीयां उठानी पड़ रही है एवं शासकिय सेवाएं जैसे जननी एक्सप्रेस, 108 वाहन आदी समय पर पहुंच नहीं पाती है। अतः इस प्रकार की समस्त सड़कों को चिन्हीत कर उन्हें तत्काल दुरूस्त किया जावे। आम्बुआ से आजाद नगर भाबरा की मुख्य सड़क नेशनल हाइवे की भी कई जगह से जर्जर अवस्था में है साथ ही रोड के दोनों किनारों पर एक-एक फिट के गढ्ढे होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है अतः उक्त सडक को दुरूस्त कर आस पास रोड़ की साइड पट्टी का समतलीय करण किया जावे। कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान तत्काल नहीं किया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। ज्ञापन देते समय मो. लईक, हरिश भाबर, नेपालसिंह परमार, राजेश जैन, अश्वीन चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।