पेसा एक्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया

May

थांदला। मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में 89 विकास खण्ड में पैसा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत विकास खण्ड के सभी सेक्टरों में प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है जिसके परिपालक में झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुडा के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश जन अभियान  परिषद थांदला के विकासखंड सेक्टर काकनवानी में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत सभा में आयोजित किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की मां की तस्वीर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री बाबू जी निनामा एव जनप्रतिनिधि मकन जी डामोर के द्वारा मालार्पण करके कार्यक्रम शुभारंभ किया जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से वीरेंद्र सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पेसा एक्ट संभाग समन्वयक मुकेश वास्कले, जन अभियान परिषद जिला  समन्वयक भीम सिंह डामोर, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक वर्षा डोडियार मैडम, पेसा समन्वयक प्रकाश गरवाल, नंवाकुर संस्था के अमित वसुनिया, परामर्शदाता श्री राकेश चरपोटा, गंगाराम निनामा,  सेक्टर काकनवानी की विभिन्न ग्राम पंचायत से उपस्थित प्रतिभागी सरपंच गण, पंचायत सचिव गण, रोजगार सहायक गण, पैसा मोबालैजर गण, जन सेवा मित्र गण , एवं अन्य सभी बंधु उपस्थित हुए