सीईओ ने शासकीय कन्या स्कूल की बालिकाओं को अल्बेंडाजोल खिलाकर किया कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर 

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आजाद नगर में 8 मार्च को मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज निगम ने माल्यार्पण कर छात्राओं को अपने समक्ष उपस्थित रहकर शत-प्रतिशत कृमिनाशक चबाने वाली मीठी गोली अल्बेंडाजोल खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए आमजनों और पालको से अपील की। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजुला चौहान ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके के निर्देशन में अभियान के 1 से 19 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को यह गोली खिलाई जाना है ताकि बच्चों का मानसिक शारीरिक विकास हो सके एवं एनीमिया की कमी को बच्चों में दूर की जाए अभियान के दौरान अगले चरण में क्रमी नाशक गोलियों से वंचित बच्चों को माप अप.डे के तहत 13 अगस्त को भी गोलियां खिलाई जाएगी। विकासखंड के समस्त स्कूलों आंगनवाडिय़ों शालात्यागी बच्चों को यह मीठी और चबाने वाली गोली का सेवन कराया जाना है। बीईओ खुशबू वर्मा ने बताया कि विकासखंड में अनुमानित 39 हजार 990 बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य है विकासखंड में 321 स्कूल आश्रम व 215 आंगनवाडिय़ा एवं उप आंगनवाड़ी मैं दो चरणों में गोली खिलाई जाना है। कार्यक्रम के दौरान बीपीएम सयानी मंडलोई ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए विभाग ने शिक्षकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अभियान पूर्व प्रशिक्षित किया गया और यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे चबाकर खाना है और इसके किसी भी प्रकार में गंभीर परिणाम अभी तक देखे नहीं गए हैं। इस कार्य में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है कार्यक्रम में प्राचार्य विनोद कोरी, गोपाल राठौर, सनोफर खान, अरविंद बैरागी आदि उपस्थित थे।