श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला चल समारोह; 3 दिन चलेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

- Advertisement -

आरिफ हुसैन@ चंद्रशेखर आजाद नगर
नगर के मध्य स्थापित हो रहे श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर के श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया| नगर में अति प्राचीन श्रीराम मंदिर का जीर्णोद्धार कर मंदिर में स्थापित होने वाली श्रीराम लक्ष्मण, माता सीता,राधा-कृष्ण श्रीगणेश प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय स्थापना आयोजन के तहत नगर के मुख्य मार्गो से भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया | नगर में दोपहर से प्रारंभ हुआ चल समारोह देर शाम तक श्रीराम मंदिर पहुंचा | चल समारोह में कलश यात्रा के रूप में नगर की बालिकाओं और महिलाओं के द्वारा कलश लेकर यात्रा पूर्ण की |

यात्रा के दौरान नगर के युवक,युवती सहित सैकड़ों की संख्या महिला पुरुषों ने चल समारोह में भाग लिया | आयोजन को लेकर पिछले 6 माह से व्यापक तैयारियां जारी थी। लॉकडाउन को चलते चैत्र मास में स्थगित होने पर हुए अमृत सिद्धि मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन नगर के पूर्व विधायक माधौंसिंह डावर,नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, नगर के वरिष्ठ हरीश त्रिवेदी,चंदूलाल जायसवाल सुंदरलाल कुमरावत,नंदलाल चौहान,डॉ.राजाराम पाटिल के मार्गदर्शन में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत् पहले दिन नगर के बेरियर, दाहोद-आलीराजपूर रोड़, सोनी मोहल्ला, आजाद कुटिया मार्ग, राम मंदिर चौराहा, नया बाजार, मुख्य बाजार होते हुवे भव्य चल समारोह का नवनिर्मित राम मंदिर परिसर में समापन हुआ|
चल समारोह में बैंड,नासिक ढोल, डीजे, धुन पर युवक युवतियों थिरकते हुवे जय श्रीराम के नारे लगाते हुवे चल रहे थे|