दो हजार रुपए का इनामी अपराधी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर

चन्द्रशेखर आजाद नगर के थाना प्रभारी कैलास बारिया के द्धारा दी गयी जानकारी अनुसार धारा 279,337,338 भादवि. में स्थाई वारंटी हेमराज पिता रामधन जाट 30 वर्ष निवासी ग्राम सूरजपुरा थाना नसीराबाद जिला अजमेर (राजस्थान ) का 4 वर्ष से फरार था एंव अन्य प्रकरण में कमल पिता रामला हरिजन निवासी घोसला थाना साघवी जिला उज्जैन का 6 वर्ष से फरार था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु, जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव अलीराजपुर द्वारा दो – दो हजार रुपए की उद्घोषणा की गई थी। फरार वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बिट्टु सहगल के निर्देशन एंव एसडीओपी दिलीपसिह बिलवाल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी, आजाद नगर, कैलाश बारिया के नेतत्व में टीम गठित की गई । टीम में उपनिरीक्षक. आर.एस. मकवाना , प्रआर.ज्ञानसिह पाल आरक्षक  दिलीप चौंहान, आरक्षक  रविन्द्र जमरा, आरक्षक मुकेश अमलीयार को शामिल किया गया । गठीत टिम द्वारा स्थाई वारंटी हेमराज पिता रामधन जाट को जिला मुन्द्ररा पोर्ट जिला कच्छ (गुजरात ) से एंव कमल पिता रामलाल को जिला साजापुर से गिरफ्तार कर आज  न्यायालय जोबट पेश किया गया है । उक्त गठीत की गई टीम में सायबर सेल विजय चंदाना एंव विशाल धारवार का सराहनीय योगदान रहा ।