शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का गतवर्ष की अपेक्षा औसत परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर| नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 86% रहा |जबकि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 76% रहा| गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विद्यालय का औसत परीक्षा परिणाम में बेहतर रहा|

विद्यालय की हायर सेकेंडरी परीक्षा-2023 अंतर्गत विज्ञान संकाय में सर्वाधिक किशोर पर्वत सिंह ने 500 में से 433 अंक,जयेश पर्वत सिंह ने 430, कर्तव्य कैलाश सिंगनाथ ने 414,रियाज साबीर ने 413 अंक प्राप्त किए| कला संकाय में कैलाश दला ने 382,कैलाश जालम ने 368,शैलेष पंजू ने 362 अंक प्राप्त किये| जबकि वाणिज्य संकाय में दीया सुरेश माहेश्वरी ने 391, राधिका राजेश माहेश्वरी ने 357,रितुश्री राजेश राठौड़ ने 305 अंक प्राप्त किए| हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र सनी लक्ष्मण ने 500 में से 438,नकुल महेंद्र ने 433 सोहम जितेन्द्र पंचाल ने 374, इमरान दीवान ने 372 तथा अजय केसरिया ने 369 अंक प्राप्त किये| इस प्रकार विगत वर्षों की अपेक्षा उत्कृष्ट विद्यालय को प्रदेश अथवा जिले की प्रावीण्य सूची में अपेक्षित स्थान नहीं मिला किंतु विद्यालय का गतवर्ष की अपेक्षा औसत परीक्षा परिणाम में संतोषप्रद रहा| विद्यालय स्टाफ की ओर से किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप विद्यालय के औसत परीक्षा परिणाम में सुधार होने पर संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह द्वारा विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को बधाई दी| विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था प्राचार्य निलेश शाह,लेखापाल रेशम कनेश,वरिष्ठ शिक्षक शाहिद मोहम्मद, शेख,आनंद ताहेड़, हेमेंद्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी,शेखर कुशवाह,राजकुमार मारू व समस्त स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की|