राम कथा : कलश यात्रा के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण से शुरू हुई रामकथा 

May

जीवन लाल राठोड, सारंगी

कलश यात्रा के साथ राम कथा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा खेड़ापति हनुमान जी मंदिर कथा स्थल से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए राम कथा पंडाल तक पहुंची। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम का आकर्षक रथ तैयार किया गया थाद्ध जिसमे  पंडित महेश शर्मा विराजमान थे। मुख्य जजमान अपने सिर पर राम कथा को रखकर नंगे पांव चल रहे थे। कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। ग्राम की कन्याएं व महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। कलश यात्रा की मंदिर प्रांगण पहुंचने पर आयोजक समिति के सदस्य ने भव्य स्वागत किया खेड़ापति हनुमान जी मंदिर प्रांगण पर दिनांक 25 मई गुरुवार से 2 जून शुक्रवार तक पंडित श्री मयंक शर्मा जी के मुखारविंद से श्री रामकथा सुनाई जा रही है प्रथम दिन खेड़ापति हनुमान जी का मनमोहक श्रृंगार किया गयाभव्य कलश यात्रा एवं स्थापना पूजन करने के बाद राम कथा प्रारंभ की गई। प्रथम दिन राम भक्तों ने मंदिर प्रांगण में पहुंचकर कथा सुनने का लाभ लिया।