ठंडे पकवानों का भोग लगाकर शीतला माता से महिलाएं करेंगी परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना

- Advertisement -

जीवन राठोड, सारंगी

शीतला सप्तमी पर्व का त्यौहार सोमवार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी महिला पुरुष शीतला माता मंदिर पर पहुंच कर पूजन कर घर की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करती है साथ ही एक दिन पहले घर पर बनाएं गए नए-नए पकवान शीतला माता को चढ़ाते हैं मान्यता है कि होली के बाद आने वाली शीतला सप्तमी से ही गर्मी में ठंडे भोजन की शुरुआत होती है इस दिन शीतला माता को ठंडा भोजन चढ़कर लोग उसी का सेवन करते हैं इस दिन किसी भी परिवार में घर पर चुला नहीं जलता है सोमवार को शीतला सप्तमी मनाने के बाद 4 अप्रैल को महिलाएं दशा माता का व्रत करेगी।

शीतला सप्तमी पर माता का पूजन का विशेष मुहूर्त नहीं देखा जाता है इस दिन अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही महिलाएं पूजा के लिए माता के मंदिरों में पहुंच जाती है सभी अपने-अपने रीति रिवाज अनुसार पूजन करते हैं ओंकारेश्वर भोलेनाथ मंदिर परिसर पर स्थापित शीतला माता मंदिर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ लगी रहती है नगर के मुख्य बाजारों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर छोटी बड़ी दुकान लगाई गई है जिसमें मुख्य रूप से चावल के पापड़, मूंग के पापड़, गेहूं चने के पापड़, के साथ ही अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री की दुकानें सज गई है बच्चोंके लिए भी वैरायटी बाजार में उपलब्ध है साथ ही फलियारी में उपयोग किए जाने वाले बहुत सारे आइटम है जिसे पसंद किया जा रहा है।