जिन घरों में चोरी हुई वहां पहुंचे एसडीओपी ग्रामीणों से चर्चा

- Advertisement -

फिरोज खान की रिपोर्ट

बरझर में गत रात्री में हुई दो जगहों पर हुईं चोरी की वारदात को लेकर सुबह थाना प्रभारी शिवराम जमरा ने मौका मुआयना किया । साथ ही कुछ समय पहले रात्री में जोबट एसडीओपी निरज नामदेव ने बरझर का दौरा कर मौके पर पहुंच कर परिजनों से चर्चा कर रात्री में चोरी की घटना की जानकारी ली ।

साथ ही बरझर पुलिस चौकी स्टाफ को दिन में वाहन से कस्बे का भ्रमण करने व रात्री में वाहन व पांइट लगाकर गश्त करने को कहा। साथ ही खासकर जो कस्बे से घर पर ताला लगाकर बाहर गये लोगों के घर पर पुलिस को वाहन से आने जाने में सतत देख रेख रहने की बात बरझर पुलिस से कही व अब तक हुई वारदात को बदमाशों की तलाश कर पुछताछ करने को कहा ।‌

एसडीओपी ने ‌ग्रामीणो से यह कहीं बात

‌एसडीओपी निरज नामदेव ने ग्रामीणों से भी कहा की आप लोग भी पुलिस की मदद करें। कुछ भी रात्री में बदमाशों की भनक लगे तत्काल मुझे या बरझर पुलिस को फोन कर बताएं ताकी बदमाशों की घेराबंदी की जा सके। साथ ही अपने घरों के बाहर व पिछे एक एक लाईट लगाकर रखें ताकी बदमाशो को वारदात करने का मोका ना लगे । पुलिस हमेशा चाहतीं है गांव या कस्बे में कोई वारदात ना हो।