सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा हिस्सा ना दिलाने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

- Advertisement -

आलीराजपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरखड के विद्यार्थियों को 26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा हिस्सा ना दिलाने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरखड़ के विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा 7 जनवरी से बता दिया था कि आपको 26 जनवरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनजाति नृत्य पर प्रदर्शन करना है, तब विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली और स्कूल से चयन होकर वह विधार्थी खेल परिसर पहुँचे जब बिना प्रैक्टिस कराए उनको बाहर कर दिया तब सीधे विद्यार्थि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को यह जानकारी प्राप्त होते ही विद्यार्थियों के पास गए जिसमें विधार्थीयो का कहना है की हमे 1500-1500 रुपए की ड्रेस खरीदवाई और हम पूर्ण गणवेश के साथ तैयार है पर प्राचार्य नहीं चाहता कि हम हमारा जनजाति नृत्य करें।

अभाविप जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बताया कि इन विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य का अवसर यदि नहीं मिलता है तो विद्यार्थियों का उत्साह टूटेगा और इनके कपड़े के पैसे वेस्टेज जाएंगे नहीं उनको वह घागरे लुगड़े आगे काम आएंगे प्रशासन को कोई ऐसी व्यवस्था करके उनको पार्टिसिपेट करवाना चाहिए। विद्यार्थियों का कहना है कि हमें नृत्य से क्यों रोका जा रहा है हमें यदि पहले से बता देते तो हम ड्रेस नहीं खरीदी करते। इस अवसर पर नगर मंत्री केतन चौधरी, नगर सहमंत्री शुजल सेन, हिरतान तोमर, कल्पेश डावर, सहित स्कूल के छात्र मौजूद थे।