SDM,SDOP निकले सड़को पर बिना मास्क वालो पर हुई चालानी कार्रवाही दुकानो पर गोले बनाने के दिए निर्देश

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है लिहाजा शासन प्रशासन आम जनता से मास्क तथा शोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए अपील कर रहे है लेकिन रायपुरिया में ग्रामीणों द्वारा मास्क नही लगाए जा रहे थे लिहाजा अब प्रशासन अपील के बाद सड़को पर आ चुका है पेटलावद एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत पेटलवाद sdop सोनू डावर के साथ पुलिस तथा राजस्व अमले को साथ लेकर रायपुरिया पहुचे अमले ने बस स्टैंड से कार्रवाही की शुरुवात हुई जिन दुकानों पर दुकानदार तथा ग्राहक माश्क लगा रखे थे वहां आइलपेन्ट से गोले बनाने के निर्देश दिए लेकिन जहां दुकानदारो ने मास्क नही लगाए थे वहां 500 रुपये की चालनी कार्रवाही की पेट्रोल पंप पर एसडीएम ने एक हजार की कार्रवाही की रायपुरिया में छह से सात दुकानदारों पर कार्रवाही की गई है । पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत ने कहा कि में आज सड़को पर समझाइस दे रहा हु । अगली बार अचानक आकर सख्त कार्रवाही करूँगा । उन्होंने दुकानदारो से अपील करते हुवे कहा कि दुकानदारो के आगे आइलपेन्ट के गोले तथा स्वयं मास्क पहने तथा व्यापार करते समय ग्राहकों को भी माश्क पहनने की सलाह दे । एसडीएम की कार्रवाही के पहले ग्राम पंचायत ने भी मुनादी करके ग्रामीणों से माश्क पहनने की अपील मुनादी करवा कर की थी । इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश वर्मा टी आई तेजमल पंवार पटवारी श्यामपालसिंह चंद्रावत उपस्थित रहे।