DGP ओर गृहमंत्री चलवा रहे है शराब माफिया के खिलाफ अभियान , यहां शराब माफियाओं की मदद मे जुटी

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

Fotolia_49582439_Take-ActionSLIDER

मैदानी पुलिस अपने आला अधिकारियों को कैसे छकाती है इसकी बानगी झाबुआ जिले मे देखने को मिल रही है प्रदेश के नये गृहमंत्री ” भूपेंद्र सिंह” एव DGP श्रृषी कुमार शुक्ला ” ने स्पष्ट हिदायत दे रखी है कि अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसे । खुद झाबुआ एसपी ” संजय तिवारी” अपनी हर क्राइम मीटिंग मे सारे टीआई को अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने का कहते है मगर मैदानी पुलिस अपने गृहमंत्री / DGP एव SP के आदेश को हवा मे उडा देती है आपको इस खबर मे दो उदाहरणों के जरिए हम बतायेंगे कि कैसे अवैध शराब के कारोबारियों की मदद कर रही है लोकल पुलिस ।

केस नंबर -1 – होटल वेलकम के मालिक को क्यो बख्शा ? 

विगत 14 जून 2016 को झाबुआ कोतवाल ” आर सी भास्करें” ने मय बल के छापा मारकर इंदौर – अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर ” मिंडल” गांव मे स्थित होटल ” वेलकम ” पर छापा मारा था ओर 5 हजार 845 हजार की अवैध शराब बरामद की थी ओर यहां एक अवैध बार संचालित होने के सबूत भी पकडे थे । मामले की जांच किसी उप निरीक्षक ” समंदरसिंह सोलंकी ” ने की ओर आश्चर्य की बात है कि मामले मे एक नौकर ” दीपक पिता शंकर मैडा” निवासी मिंडल को आरोपी बनाया गया । जबकि विधि अनुसार ना सिर्फ होटल मालिक सबसे पहले आरोपी बनना था उसके बाद वह शराब जिस जगह से लाई गयी थी उसे भी आरोपी बनाया जाना था । साथ भी आबकारी अधिनियम के अलावा अवैध रुप से बार चलाने के आरोप की धारा भी लगाई जानी थी । मगर जांच अधिकारी ” समंदर सिंह सोलंकी ” ने ऐसा कुछ नही किया ओर आनन फानन मे घटना के 9 वे दिन 23 जून 2016 को चालान भी कोर्ट मे पेश कर दिया ताकी अब किसी तरह की गुंजाइश होटल मालिक ओर शराब देने वाले के फंसने की ना रहे । इस मामले मे झाबुआ कोतवाली पर अपराध क्रमांक 388 /16 दज॔ हुआ था । इस संबध मे झाबुआ एसपी ” संजय तिवारी ” ने झाबुआ Live को बताया कि वह मामले का पुनःपरीक्षण करेंगे ।

केस नंबर -2 – शराब ठेकेदार को बचाने के लिए चालान ही पेश नही कर यही पुलिस ।

गुजरात ओर राजस्थान से सटे सबसे मलाईदार थाने ” काकनवानी” जहां शराब का कारोबार चरम पर है वहा कि पुलिस का कारनामा सुन लीजिए । दरअसल दिनांक 8 अप्रैल 2016 को काकनवानी पुलिस ने मंडी बैरियर काकनवानी के पास से एक मैक्स महेंद्रा पिकअप क्रमांक RJ -03 UA 3930 को पकडा था ओर लाखो की शराब बरामद कर अपराध क्रमांक 73/16 धारा 34/2,36,46 के तहत कायम किया ओर चालक मुन्ना पिता झांगू डामोर एंव सहायक चालक विंकेस डामोर को गिरफ्तार किया था । दोनो के प्रारंभिक बयान ओर एफआईआर यह कहती है कि वाहन मालिक ओर काकनवानी से जहां से वह शराब ले जा रहे थे उन्हें भी आरोपी बनाया जाये मगर काकनवानी पुलिस असली आरोपीयो को पकड़े के बजाय मामले को रणनीतिक पूर्वक लंबित कर रही है ताकी मामला ठंडा हो जाये ओर फिर अभियोजन शाखा की मदद से जिस दुकान या स्थान से आरोपी चालक परिचालक ने शराब भरी थी उसे सुरक्षित कर लिया जाये ओर वाहन मालिक को भी कोई तरीके से बचा लिया जाये । आश्चर्य की बात है कि सीधे सीधे नजर आने वाले इस मामले कोई खुद काकनवानी पुलिस शराब माफियाओ को राहत पहुंचाने के लिए लंबित कर रही है । जबकि अपने एसपी से मार्गदर्शन लेकर कारवाई की जा सकती थी ।  इस संबध मे एसपी संजय तिवारी ने बताया कि अपराध क्रमांक की डायरी बुलवाकर उचित कारवाई करवाई जायेगी ।